नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): आधार कार्ड प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है। यह केवल एक दस्तावेज ही नहीं है, बल्कि पहचान पत्र है। किसी भी वित्तीय लेनदेन और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार बेहद जरूरी है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार से जुड़ी सेवाएं देखने वाली अथॉरिटी है। नियम चाहे जितने की कड़े हों, जालसाज फ्रॉड का मार्ग निकाल ही लेते हैं। इसलिए नागरिकों के हित के लिए यूआईडीएआई ने एक चेतावनी जारी की है। ये चेतावनी एक तरह के फ्रॉड को लेकर है इसलिए आपके लिए जरूरी है।
यूआईडीएआई ने ट्वीट कर चेताया है कि आधार ऑपरेटर्स को UIDAI नहीं, बल्कि रजिस्ट्रार नियुक्त करते हैं। इसलिए उनके झांसे में न आएं। आधार सेंटर ऑपरेटर बनने के लिए व्यक्ति को अपने क्षेत्र के रजिस्ट्रार से संपर्क करना होता है। कुछ लोग नागरिकों से पैसे लेकर यह वादा करते हैं कि वह आपको आधार सेंटर ऑपरेटर बना देगा। ऐसे लोगों की बातों में न आएं। इसकी शिकायत 1947 नंबर पर कॉल कर दर्ज कराएं।
रजिस्ट्रार से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-
24 घंटे उपलब्ध है सुविधा
मालूम हो कि 1947 एक आधार हेल्पलाइन नंबर है। यह टोल फ्री है। इस नवबर पर इंटरैक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स सिस्टम (IVRS) सपोर्ट 24×7 उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त इसपर आपको आधार संबंधी प्रश्नों के जवाब भी मिल जाएंगे।