चमोली (वीकैंड रिपोर्ट): उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के कपाट आज अरदास के बाद खोल दिए गए हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं के द्वारा जो बोले सो निहाल के जयकारें लगाए गए। वहीं पहला जत्था रवाना होने के साथ ही इस साल की हेमकुंड यात्रा की विधिवत शुरुआत हो गई।
गोविंदघाट से हुकमनामा लेकर पंचप्यारों की अगुवाई में रवाना हुए इस साल के पहले जत्थे में सीमित संख्या में श्रद्धालु शामिल हैं। इसके साथ ही वहां स्थित प्रसिद्ध लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी खुल गए हैं। गुरुवार सुबह से ही गोविंदघाट गुरुद्वारे में शबद कीर्तन का आयोजन किया गया और गुरुग्रंथ साहिब के पाठ और अरदास के बाद पंच प्यारों की अगुवाई में इस साल के पहले जत्थे को हेमकुंड साहिब के लिए रवाना किया गया।
गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के पदाधिकारियों की ओर से यात्रियों को सरोपा भेंट कर हेमकुंड साहिब के लिए रवाना किया। गोविंद घाट से रवाना हुआ यात्रियों के जत्थे ने गुरुवार रात्रि घांघरिया में विश्राम किया। बता दें कि कोरोना के चलते इस बार हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर की यात्रा 3 महीने देरी से शुरू हो रही है।
Please like our page