
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) – Fire In Jalandhar : जालंधर में लैदर कॉप्लैक्स में स्थित बाबा इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फैक्टरी में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देख लोगों ने तुंरत घटना की सूचना फैक्टरी मालिक को दी। वहीं मामले की जानकारी देते फैक्टरी मालिक विजय शर्मा ने बताया कि सुबह 8 बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद उन्होंने तुरंत घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि आग ज्यादा होने के कारण अभी दमकल विभाग द्वारा अंदर नहीं जाने दिया जा रहा।
Fire In Jalandhar : गनीमत यह रही कि घटना के दौरान फैक्टरी में कोई कर्मी मौजूद नहीं था। बताया जा रहा है कि डेढ घंटे से अधिक समय हो चुका है, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। भीषण आग के साथ-साथ फैक्ट्ररी में हो रहे धमाकों को लेकर अन्य व्यक्ति ने बताया कि प्लास्टिक के बंद केन के फटने से धमाका हो रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




