चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों में पहले से काफी कमी आई है। राज्य के लगभग सभी जिलों को इस महामारी से राहत मिलती दिखाई दे रही है। बुधवार को पंजाब में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 604 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही आज 24 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है। अब तक राज्य में 153308 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं जबकि इनमें से 4842 मरीजों की मौत हो चुकी है। आज राज्य में कुल 29649 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं। जिनमें से 604 लोग पॉजिटिव आए हैं। राज्य में अब तक 3237858 लोगों की कोरोना सैंपलिंग की जा चुकी है।
जिलों में कोरोना मरीज़ों की गिनती
पंजाब में कोरोना के मरीजों में पहले से काफ़ी कमी देखी जा रही है। जिसके चलते आज लुधियाना में 137, जालंधर 45, पटियाला 51, अमृतसर 53, गुरदासपुर 16, बठिंडा 26, होशियारपुर 20, फिरोजपुर 7, पठानकोट 19, संगरूर 5, कपूरथला 6, फरीदकोट 2, श्री मुक्तसर साहब 7, फाजिल्का 3, मोगा 6, रोपड़ 17, फतेहगढ़ साहब 13, बरनाला 3, तरनतारन 2,और मानसा से 5 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।
वही राज्य में आज 24 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई। जिनमें अमृतसर 2, बठिंडा 3, फतेहगढ़ साहब 1, फाजिल्का 1, गुरदासपुर 1, होशियारपुर 2, जालंधर 3, लुधियाना 1, श्री मुक्तसर साहब 1, पठानकोट 1, पटियाला 2 और तरनतारन में 1 की कोरोना के कारण मौत हुई है।