नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59 लाख के पार पहुंच गई है, लेकिन राहत की बात यह है कि इस महामारी को मात देने वालों की संख्या में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है, जिसके कारण एक दिन बाद इसके सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के सक्रिय मामलों में नौ हजार से अधिक की गिरावट हुई और कुल सक्रिय मामले घटकर करीब 9.61 लाख रह गए। इससे पहले शुक्रवार को देश में स्वस्थ होने वाले लोगों से इसकी चपेट में आने वाले नये लोगों की संख्या 3437 अधिक थी। देश में शुक्रवार से पहले लगातार छह दिनों तक लगातार स्वस्थ होने वालों की संख्या इसकी चपेट में आने वाले नए लोगों की संख्या से अधिक रही थी, जिसके कारण सक्रिय मामलों में गिरावट आई थी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 85,362 नए मामले सामने आये हैं और 93,420 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 9,147 कम होकर 9,60,969 रह गए। कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 59 लाख का आंकड़ा पार कर 59,03,933 पर पहुंच गयी है और स्वस्थ होने वालों की संख्या 48,49,585 हो गई है।
इसी अवधि में 1,089 मरीजों की मौत हुयी, जिससे संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 93,379 पर पहंच गयी है। देश में सक्रिय मामले 16.28 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.58 फीसदी रह गये हैं जबकि, रोगमुक्त होने वालों की दर 82.14 प्रतिशत हो गई है।
Please like our page