नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में कमी देखी जा रही है. एक बार फिर पिछले 24 घंटों में 20,000 से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19,079 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1.03 करोड़ पर पहुंच गए हैं. दूसरी ओर, बीते 24 घंटों यानी एक दिन में Covid-19 की वजह से 224 लोगों की जान गई है. अब तक देश में 1,49,218 मरीज वायरस की वजह से जान गवां चुके हैं.
पिछले 24 घंटे में नए मामले- 19,079
अब तक कुल मामले- 1,03,05,788
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 22,926
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 99,06,387
पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 224
अब तक हुई कुल मौत- 1,49,218
एक्टिव मामले- 2,50,183
पिछले 24 घंटों में हुए टेस्ट- 8,29,964
अब तक हुए कुल टेस्ट- 17,39,41,658