8 More Covid-19 Cases Reported In Punjab Today
ख़बर सुनें
कोरोना वायरस ने मंगलवार को पंजाब में एक और बलि ले ली। राज्य में इस महामारी से यह तेरहवीं मौत है। गुरदासपुर में मंगलवार को कोरोना का पहला केस सामने आया है। बीते 24 घंटे के दौरान इस महामारी के आठ पॉजिटिव केस सामने आए, जिनमें से जालंधर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि, नवांशहर में दो और मरीजों के ठीक होने की भी खबर है।
इसके साथ ही इस वायरस से पीड़ित लोगों की राज्य में कुल संख्या बढ़कर 184 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को पठानकोट में 4, मोहाली में 2 और गुरदासपुर व जालंधर में 1-1 पॉजिटिव केस सामने आए। पठानकोट और मोहाली के छह मरीज पहले से कोरोना पीड़ितों के करीबी हैं।
सूबे के अस्पतालों मे 144 कोरोना मरीजों का इलाज
पंजाब में कोरोना के 4844 संदिग्ध लोगों के सैंपलों की जांच की गई है। जिनमें से 4047 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 613 लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 144 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है। इन्हीं में से एक मरीज वेंटिलेटर पर है जबकि 4 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। मंगलवार तक 27 मरीज महामारी से ठीक भी हो चुके हैं।
पीड़ितों के जिलावार आंकड़े
- जिला कुल मरीज मरे ठीक हुए
- नवांशहर 19 – 15
- मोहाली 56 2 5
- जालंधर 25 2 4
- पठानकोट 22 1 –
- अमृतसर 11 2 –
- लुधियाना 11 2 1
- मानसा 11 – –
- होशियारपुर 7 1 2
- मोगा 4 – –
- फरीदकोट 3 – –
- रोपड़ 3 1 –
- बरनाला 2 1 –
- फतेहगढ़ साहिब 2 – –
- कपूरथला 2 – –
- पटियाला 2 – –
- संगरूर 2 – –
- मुक्तसर 1 – –
- गुरदासपुर 1 – –
कोरोना वायरस ने मंगलवार को पंजाब में एक और बलि ले ली। राज्य में इस महामारी से यह तेरहवीं मौत है। गुरदासपुर में मंगलवार को कोरोना का पहला केस सामने आया है। बीते 24 घंटे के दौरान इस महामारी के आठ पॉजिटिव केस सामने आए, जिनमें से जालंधर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि, नवांशहर में दो और मरीजों के ठीक होने की भी खबर है।
इसके साथ ही इस वायरस से पीड़ित लोगों की राज्य में कुल संख्या बढ़कर 184 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को पठानकोट में 4, मोहाली में 2 और गुरदासपुर व जालंधर में 1-1 पॉजिटिव केस सामने आए। पठानकोट और मोहाली के छह मरीज पहले से कोरोना पीड़ितों के करीबी हैं।
सूबे के अस्पतालों मे 144 कोरोना मरीजों का इलाज
पंजाब में कोरोना के 4844 संदिग्ध लोगों के सैंपलों की जांच की गई है। जिनमें से 4047 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 613 लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।