Delhi Kerala Maharashtra Rajasthan Haryana Cases Novel Corona COVID-19 Death Toll
-
ईरान से 234 भारतीयों का तीसरा दल लाया गया, महान एयरलाइंस का विमान इन्हें लेकर मुंबई पहुंचा
-
इटली से भी 218 भारतीय लाए गए, इन्हें आईटीबीपी के दिल्ली स्थित छावला केंद्र में जाया गया
नई दिल्ली. देश में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए। इनमें से केरल में 3 और महाराष्ट्र में 6 और तेलंगाना में 1 संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही देश में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 109 हो गई है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 32 मामलों की पुष्टि हुई है। रूस और कजाखस्तान की यात्रा से लौटी 59 साल की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। उधर, संक्रमण से प्रभावित ईरान और इटली से 452 भारतीयों को निकाल लिया गया है। इन्हें 2 विशेष विमान से सुबह मुंबई और दिल्ली लाया गया। 14 दिन इन्हें क्वारैंटाइन में रखा जाएगा।
जैसलमेर में सेना का नया क्वारैंटाइन सेंटर बनाया गया
इटली से लाए गए 218 भारतीयों में 211 छात्र हैं। इन्हें एयर इंडिया के विमान से रविवार सुबह दिल्ली लाया गया। इससे पहले इरान में फंसे 234 भारतीयों को लेकर महान एयरलाइंस का विमान मुंबई पहुंचा। मुंबई से इन्हें एयर इंडिया के विमान से राजस्थान के जैसलमेर ले जाया गया। जैसलमेर में 1000 लोगों की क्षमता वाला सेना का नया क्वारैंटाइन सेंटर बनाया गया है। ईरान से लाए गए लोगों को यहीं रखा जाएगा। वहीं, इटली के मिलाने शहर से लाए गए 218 भारतीयों को आईटीबीपी के दिल्ली स्थित छावला केंद्र में रखा जाएगा कोरोनावायरस संक्रमण फैलने के बाद ईरान से तीसरी बार भारतीयों को निकाला गया है।
अपडेट्स :
- महाराष्ट्र मं 32वां केस सामने आया। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 59 साल की महिला टेस्ट में पॉजिटिव मिली। वह रूस और कजाखस्तान की यात्रा से लौटी थी।
- असम के मुख्य सचिव संजय कृष्णा ने कहा- सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, जिम, स्विमिंग पूल्स और सिनेमा हॉल 29 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। राज्य और सीबीएसई छोड़कर सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।
- रेलवे ने ट्रेन के डिब्बों को डिसइनफेक्ट करने का काम तेज कर दिया है। सेंट्रल रेलवे के मुताबिक, लंबी दूरी की ट्रेनों समेत मुंबई के सभी लोकल ट्रेनों के डोर हैंडल, ग्रैब हैंडल, दरवाजे, खिड़कियों, स्विच की सफाई कीटनाशकों से की जा रही है।
- उत्तराखंड सरकार ने सेमिनार और प्रदर्शन समेत ऐसे सभी आयोजनों पर 31 मार्च तक रोक लगाई है, जिनमें ज्यादा लोग जुटते हैं। मंत्री मदन कौशिक ने कहा- जिला मजिस्ट्रेट्स को नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने का अधिकार दिया गया है। राज्य में स्कूल-कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान पहले ही बंद किए जा चुके हैं।
- कर्नाटक के मैसूर पैलेस को 15 से 22 मार्च तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। कर्नाटक में एक संक्रमित की मौत होने के बाद से सरकार ने सभी ऐसे स्थानों को बंद करने का आदेश दिया है जहां पर लोग ज्यादा संख्या में पहुंचते हों।
- आंध्र प्रदेश स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन से पहले कतार में लगने के लिए अलग-अलग कंपार्टमेंट के इस्तेमाल पर रोक। मंदिर का प्रबंधन देखने वाले तिरुपति तिरुमला देवस्थानम ट्रस्ट ने कहा- फिलहाल श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए टाइम स्लॉट के हिसाब से टोकन दिए जाएंगे।
- तेलंगाना में राज्य सरकार ने 15 से 31 मार्च तक राज्य के कोचिंग सेंटर, सभी शैक्षणिक संस्थान, सिनेमा हॉल, पब, मेम्बरशिप क्लब और बार बंद करने का आदेश दिया है। राज्य में सार्वजनिक बैठक, सेमिनार, वर्कशॉप, रैली, प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी गई है।
- ईरान से लाए गए 234 भारतीयों को मुंबई से जैसलमेर ले जाया गया। उन्हें यहां बनाए गए नए क्वारैंटाइन सेंटर में रखा जाएगा।
- 16 मार्च से अगले आदेश तक करतारपुर साहिब के लिए यात्रा और रजिस्ट्रेशन अस्थायी रूप से बंद किया गया।
- केरल में कोरोनावायरस संक्रमित 3 नए मरीज मिले, देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 108 हुई।
- इटली से 218 भारतीयों को एयर इंडिया के विमान से दिल्ली लाया गया। इनमें से 211 छात्र हैं। इन्हें 14 दिन तक क्वारैंटाइन सेंटर में रखा जाएगा।
- कर्नाटक के 7वीं, 8वीं और 9वीं कक्षा की परीक्षाएं 31 मार्च तक टाली गईं।
- दिल्ली पुलिस ने झरोदा कलां और वजीराबाद स्थित अपने दो ट्रेनिंग सेंटर पर क्वारैंटाइन की सुविधा शुरू की है। एनसीआर में दो क्वारैंटाइन सेंटर पहले से चल रहे हैं। इनमें से एक हरियाणा के मानेसर में और दूसरा दिल्ली के छावला में है।
- आंध्र प्रदेश में छह सप्ताह के लिए पंचायती चुनाव स्थगित किए गए।
आसान फंडिंग और सरकारों पर दबाव बनाने के लिए कोरोना को महामारी घोषित किया गया
प्रधानमंत्री मोदी सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्षों से बात करेंगे
कोरोना संकट पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 5 बजे सार्क देशों के नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। इसमें पाकिस्तान, नेपाल, अफगानिस्तान, श्रीलंका, मालदीव, बांग्लादेश और भूटान के नेता शामिल होंगे। मोदी ने ही सार्क देशों से चर्चा की पहल की थी।
Timely action for a healthier planet.
Tomorrow at 5 PM, leaders of SAARC nations will discuss, via conferencing, a roadmap to fight the challenge of COVID-19 Novel Coronavirus.
I am confident that our coming together will lead to effective outcomes and benefit our citizens.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 14, 2020
संक्रमण अभी स्टेज-II में, 30 दिन में पर्याप्त उपाय किए तो काबू हो सकता है
देश में सबसे ज्यादा संक्रमित महाराष्ट्र में
देश के13 राज्यों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। महाराष्ट्र में रविवार तक सबसे ज्यादा 32 संक्रमित मिले। महाराष्ट्र सरकार ने संक्रमण रोकने के लिए 31 मार्च तक राज्य के सभी शॉपिंग मॉल को बंद रखने का आदेश दिया है। राज्य में सिनेमा हॉल और स्कूल पहले ही बंद किए जा चुके हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------