नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, लेकिन राहत की बात यह है कि दैनिक मामलों में पहले के मुकाबले कमी देखी जा रही है। बुधवार को देश में कोरोना वायरस के 63,509 नए मामले रिपोर्ट किए गए। वहीं, कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 63 लाख से अधिक हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 63,509 नए मामले सामने आए। वहीं, इस दौरान 730 लोगों ने कोविड-19 के चलते अपनी जान गंवाई है। आंकड़ों के अनुसार, अब तक देश में 72,39,390 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं।
वहीं, देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है। इसके अलावा सक्रिय मामलों और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में अंतर बढ़ता जा रहा है। अब तक कुल 63,01,928 लोगों ने कोरोना को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 8,26,876 हैं, जिसमें हर रोज गिरावट हो रही है। ये इस बात का संकेत है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश सही दिशा में कार्य कर रहा है। वहीं, कोरोना के चलते अब तक कुल 1,10,586 लोगों की मौत हुई है।