नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट):भारत समेत दुनियाभर के 190 से ज्यादा देश कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में हैं. अभी तक 8.71 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 18.82 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ पार हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,03,95,278 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 20,346 नए मामले सामने आए हैं.
पिछले 24 घंटों में 19,587 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 222 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 1,00,16,859 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,50,336 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 2.5 लाख से नीचे है. इस समय देश में 2,28,083 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 96.35 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह अब तक सबसे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट 2.17 फीसदी है. डेथ रेट 1.44 प्रतिशत है. 6 जनवरी को 9,37,590 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 17,84,00,995 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.