चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): कोरोना वायरस फैलने के मद्देजनर पंजाब सरकार ने सरकारी और निजी बसों के चालन पर रोक लगाने का फैसला किया है। गुरुवार को मंत्री समूह की बैठक में फैसला लिया गया कि रात 12 बजे से सभी सरकारी और निजी बसों का संचालन अगले आदेश तक रोक दिया जाए। टेंपो व्यवस्था को भी बंद किया जाएगा।
सचिवालय और सरकारी दफ्तरों में सार्वजनिक व्यवहार पर भी रोक लगा दी गई है। केवल बेहद जरूरी काम से लोग दफ्तर जाएंगे। प्रदेश में मैरिज हॉल और भी बंद कर दिए गए हैं। खाने की होम डिलीवरी जारी रखा जाएगा।
कोरोना वायरस फैलने के मद्देजनर चंडीगढ़ स्थित पंजाब सचिवालय में हर मंजिल पर एक अफसर तैनात कर दिया गया है। सचिवालय आने वाले सभी लोगों के शारीरिक तापमान का परीक्षण किया जाएगा। अगर कोई व्यक्ति बुखार से पीडित पाया जाता है तो सचिवालय में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सैनिटाइजर से हाथ साफ करवाकर ही अंदर जाने दिया जा रहा है।
वहीं पंजाब बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। मंत्री समूह की बैठक में फैसला लिया गया कि अब 20 से ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं होंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि आगे परीक्षाएं सीबीएसई की तर्ज पर कराई जाएंगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------