नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): चीन में तबाही मचाने वाला कोरोना वायरस इटली और ईरान में भी दहशत फैला रहा है। ईरान में कोरोना की चपेट में आने से मरने वालों का आंकड़ा सोमवार को 237 पहुंच गया है। इस बीच ईरान में फंसे भारतीयों का रेस्क्यू कर लिया गया है और 58 लोगों का पहला जत्था गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंच गया है।
ये सभी लोग धार्मिक यात्रा के लिए ईरान गए थे। इस बीच कोरोना वायरस ने ईरान में पैर पसार लिए तो हर तरफ खौफ पैदा हो गया। भारत सरकार भी अलर्ट हो गई और ईरान से भारतीयों को निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई।
58 people from Iran arrived in India corona virus daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news jalandhar news news from india news from punjab punjab news weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport