Delhi cinema halls malls metro called super spreader areas increase surveillance
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : देश की राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बाद सरकार अलर्ट हो गई है. दिल्ली सरकार ने अब सिनेमा हॉल, मॉल, मेट्रो स्टेशन और धार्मिक स्थलों को ‘सुपर स्प्रेडर’ बताया है. साथ ही सभी जिलों के डीएम को ऐसी जगहों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.
केजरीवाल सरकार के इस फैसले के बाद अब इन जगहों पर सख्ती बढ़ाई जा सकती है. यहां कोरोना प्रोटोकॉल का पालन और सख्ती से किया जाएगा ताकि संक्रमण को किसी भी रूप में बढ़ने से रोका जा सके. सरकार के आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में कोरोना के मामले पिछले 15 दिन से बढ़ रहे हैं लेकिन भीड़भीड़ वाली जगहों पर लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.
ऐसे में अब सरकार ने जिलाधीशों को इन जगहों पर सख्ती से साथ कोविड गाइडलाइंस का पालन कराने को कहा है. साथ ही नियम तोड़ने वालों के खिलाफ अब सख्त एक्शन भी लिया जा सकता है. ऐसी सुपर स्प्रेडर जगहों पर अब निगरानी भी सख्त की जाएगी और किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी.
बता दें देश में गुरूवार को कोविड-19 के 53,776 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,17,87,834 हो गई, वहीं 251 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,60,692 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये आंकड़े जारी किए गए हैं. इसके अलावा देश में अभी 3,68,457 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 1,12,05,160 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------