मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट): बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के पाली हिल स्थित दफ्तर पर बीएमसी की जेसीबी चल गई है। बीएमसी कर्मचारियों ने उनके दफ्तर को तोड़ दिया है। शिवसेना शासित बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि बीएमसी ने उनके बंगले के बाहर दूसरा नोटिस चिपकाया था और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी दी थी।
दफ्तर तोड़े जाने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर बीएमसी कर्मचारियों की तुलना बाबर और उसकी सेना से की है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या हो गई। ये पाकिस्तान है। बकौल कंगना मैं कभी गलत नहीं थी, ये मेरे दुश्मन बार-बार साबित करते हैं। यही वजह है कि मेरा मुंबई अब पीओके बन चुका है।
कंगना रनौत के वकील ने उनकी संपत्ति में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के तोड़फोड़ करने के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। इस मामले में सुनवाई शुरू हो गई है।
Maharashtra: Bombay High Court begins hearing Kangana Ranaut's plea against Brihanmumbai Municipal Corporation's (BMC) demolition drive at her property in Mumbai. https://t.co/CfSYKHoyzu
— ANI (@ANI) September 9, 2020
Please like our page