नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 26 मार्च को एक बार फिर से भारत बंद की कॉल की गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए भारतीय किसान युनियन के राष्ट्रीय युवा प्रधान गोरव टिकैट ने कहा कि इस बार बंद को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होने कहा कि इस बार बंद को सफल बनाने के लिए वह गांव-गांव जा रहे हैं और लोगों का मिल रहा समर्थन यह साबित कर रहा है कि इस बार बंद पूर्ण रुप से सफल होगा।
बहुत से लोग कई कारणों से चाहते हुए भी दिल्ली आंदोलन में नहीं पहुंच पा रहे हैं वह सभी अपने जिलों में इस बंद को सफल बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आवश्यक वस्तु अधिनियम (ECAA) को तुरंत लागू किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा भी की गई है। किसान नेताओं ने कहा कि यह गरीब लोगों की खाद्य सुरक्षा और किसानों की खरीद बढ़ाने की मांग के प्रति असंवेदनशीलत है। किसान मोर्चा की मांग है कि ईसीएए और अन्य दो कानूनों को तुरंत निरस्त किया जाए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------