नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): ऑटो सेक्टर के लिए सबसे अहम कहे जाने वाले फेस्टिव सीजन का नवरात्रि के साथ ही आगाज होने वाला है। नवरात्रि से नए साल तक चलने वाले इस सीजन में तमाम कंपनियां ऑफर पेश करती हैं। यदि आप कोरोना काल में सार्वजनिक परिवहन से बचने के लिए दुपहिया वाहन लेना चाहते हैं और बजट 1 लाख रुपये से ज्यादा का नहीं है, तब भी आपको कई स्टाइलिश और जोरदार माइलेज वाली बाइक्स मिल सकती हैं।
टीवीएस अपाचे RTR 160: यह बाइक पूरी तरह से आपके बजट में है और 96,000 रुपये से लेकर 99,000 रुपये (एक्स शोरूम) तक में घर ला सकते हैं। 160सीसी इंजन वाली इस बाइक का माइलेज भी 45 से 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक का है। यह बाइक दो वैरिएंट में मिल रही है। पहली बार रियर डिस्क वैरिएंट और दूसरी है रियर ड्रम वैरिएंट। दोनों के बीच 3,000 रुपये का ही अंतर है। अब यह बाइक बीएस 6 इंजन में मिल रही है।
बजाज पल्सर 150: यदि आप पल्सर के दीवाने हैं तो 150 सीसी की यह बाइक आपको 91 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक में मिल सकती है। यही नहीं अपनी रेंज की बाइक्स में इसका माइलेज भी काफी अच्छा है। एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 50 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। इसका सीधा मुकाबला टीवीएस अपाचे RTR 160 और होंडा सीबी यूनिकॉर्न 150 से है।
बजाज पल्सर 125 Neon: आप पल्सर ही लेना चाहते हैं और बजट कुछ कम है तो फिर बजाज पल्सर 125 Neon भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है। 124 सीसी की यह बाइक लुक में शानदार है और रेट भी 72,000 रुपये से लेकर 80,000 रुपये (एक्स शोरूम) तक ही है। डिजाइन में तो यह 150 सीसी वाली पल्सर जैसी ही है। यही नहीं किफायत के मामले में भी यह जोरदार है। इस गाड़ी से आप एक लीटर पेट्रोल में 54 से 55 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं।
होंडा Unicorn भी है शानदार बाइक: यदि आप बजाजा और टीवीएस की बाइक पसंद नहीं करते हैं तो फिर होंडा की Unicorn भी ले सकते हैं। 163 सीसी की यह बाइक करीब 93,972 (एक्स शोरूम) रुपये में मिल रही है। लुक में भी यह बाइक पल्सर और अपाचे को कड़ी टक्कर देती है।