नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): ओसामा बिन लादेन के आतंकी संगठन अल कायदा के खूंखार आतंकी अल जवाहिरी ने कश्मीर को लेकर भारत को धमकी दी है। जवाहिरी ने कश्मीर में आतंक भड़काने को लेकर मैसेज जारी किया है। जवाहिरी ने कश्मीर को मत भूलना नाम से संदेश जारी किया है। आतंकियों को जेहादी-मुजाहिदीन बताते हुए जवाहिरी ने कहा है कि कश्मीर में लड़ रहे जेहादियों को पाकिस्तान की एजेंसियों के चंगुल से छुड़ाना चाहिए। मुजाहिदीनों को शरिया के हिसाब से अपनी रणनीति बनानी चाहिए। जवाहिरी ने कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों के खिलाफ जिहाद छेडऩे को कहा है। 14 मिनट के मैसेज में जवाहिरी ने कहा, मेरे विचार से कश्मीर में मुजाहिदीन को एकाग्र ध्यान से भारतीय सेना और सरकार पर निशाना साधना चाहिए। उन्हें फिदयाीन हमलों को अंजाम देना होगा। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था पर खासा असर पड़ेगा। साथ ही भारत को सैनिकों की भारी कमी से भी जूझेगा पड़ेगा। Óवॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक अल जवाहिरी ने 1988 में अलकायदा की स्थापना करने में लादेन की मदद की थी और उसने अफगानिस्तान व पाकिस्तान में संगठन की गतिविधियों का नेतृत्व किया था। बाद में लादेन ने जवाहिरी को दरकिनार कर दिया था, क्योंकि उसके पास अलकायदा की गतिविधियों के लिए पैसे नहीं रह गया था और संगठन में उसकी लोकप्रियता घटने लगी थी। लादेन की मौत के बाद वो अलकायादा का प्रमुख बन गया।]]>
Alqayada Chief Al Jawahari daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news jalandhar news news from india news from punjab punjab news Warned Indian Govt and Army weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport