नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों में किसी तरह की कोई राहत नहीं दिख रही है. हर रोज़ देश में 37-38 हज़ार नए मरीज़ सामने आ रहे हैं. अब तक का रिकॉर्ड 40,000 मामलों का रहा है. 22 जुलाई की सुबह तक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के 37,724 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब देश में कुल दर्ज मरीज़ों की संख्या 11,92,915 हो चुकी है. यानी कि हम जल्द ही 12 लाख का आंकड़ा भी पार कर लेंगे. पिछले 24 घंटों में 648 मौतें हुई हैं, जिसके साथ अब तक हुई कुल मौतों का आंकड़ा 28,732 पर पहुंच गया है.
भारत में
देश में अबतक इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 7,53,050 है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट 63.12% पर चल रहा है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 10.99% है. यानी कि जितने भी नमूनों की जांच की जा रही है, उसमें से 10.99% नमूने पॉजिटिव निकल रहे हैं. अगर सैंपल टेस्टिंग की बात करें तो देश में 21 जुलाई तक 1,47,24,546 सैंपलों की टेस्टिंग की गई है, वहीं अकेले 21 जुलाई को 3,43,243 सैंपल टेस्टिंग हुई है.
बता दें कि मंगलवार की सुबह तक उसके पिछले 24 घंटों में 37,148 नए मामले सामने आए थे और इस दौरान 587 मरीजों की मौत हुई थी. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी जिसमें कहा गया कि सरकार पॉजिटिविटी दर को कम करने पर फोकस कर रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी राजेश भूषण ने कहा कि पॉजिटिविटी दर 5% तक नीचे लाना ही अंतिम लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि भारत में आज भी 10 लाख जनसंख्या पर कोरोना मामलों की संख्या 837 है जो विश्व के बड़े देशों की तुलना में काफी कम है.