टैकनोलजी डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : WhatsApp Scam : WhatsApp दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप है। जिस चीज की दुनिया में सबसे ज्यादा मांग होती है, उसी चीज के नाम पर सबसे ज्यादा फ्रॉड भी होता है। व्हाट्सएप के साथ भी यही हाल है। WhatsApp के नाम पर तो आए दिन फ्रॉड होते रहते हैं। अब व्हाट्सएप के नाम पर चल रहे एक बड़े फ्रॉड के बारे में जानकारी मिली है। इस बार साइबर ठगों ने एक नया तरीका निकाला है। ये ठग लोगों को व्हाट्सएप सपोर्ट के नाम से मैसेज कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Micromax Smartphone – Micromax IN 2c भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत, बैटरी और कनेक्टिविटी
ऐसे में लोगों को लग रहा है कि कंपनी ने खुद उनसे संपर्क किया है और वो अपनी जानकारी दे रहे हैं। ये ठग व्हाट्सएप सपोर्ट के नाम पर लोगों को जो मैसेज भेज रहे हैं, उनमें एक वेब लिंक भी है जिस पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुल रहा है जिसमें यूजर्स से उनकी निजी जानकारी मांगी जा रही है। ये ठग इतने शातिर हैं कि ये वेरिफाईड अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये ठग व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे हैं।
WhatsApp Scam : ऐसे में व्हाट्सएप ने इन्हें वेरिफाई कर दिया है। अब जब ये लोगों को व्हाट्सएप सपोर्ट के नाम पर मैसेज आ रहे हैं तो लोगों को वेरिफाईड अकाउंट दिख रहा है तो उन्हें लग रहा है कि व्हाट्सएप ने वाकई उन्हें मैसेज किया है, जबकि सच्चाई यह है कि व्हाट्सएप कभी किसी यूजर्स को मैसेज नहीं करता है और कभी किसी फीचर को लेकर मैसेज करता भी है तो निजी जानकारी नहीं मांगता है। तो अब आपके लिए यही बेहतर है कि आप ऐसे मैसेज को तुरंत डिलीट कर दें और दूसरों को भी इसके बारे में बताएं।