Daily News Report — Go to DailyNewsReport.in for breaking news, videos, and the latest top stories in world news, business, politics, health and pop culture.
टेक्नोलॉजी डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Upcoming Phone 2023 : भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में इस साल कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किए गए। दिसंबर में भी कई सारे शानदार स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं, जिनमें Realme 10 Pro सीरीज, Lava X3 और Infinix Zero Ultra 5G शामिल हैं। नए साल यानी जनवरी 2023 में भी कई सारे स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने वाले हैं। जनवरी 2023 में iQOO 11 5G को भी लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे फास्ट स्मार्टफोन होने वाला है। वहीं जनवरी में ही वीवो एक्स 11 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। यदि आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको नए साल में भारत में लॉन्च होने वाले बेस्ट और शानदार स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे। चलिए जानते हैं।
iQOO 11 Series
आईकू के इस फ्लैगशिप फोन को 10 जनवरी 2023 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। फोन को क्वालकॉम के सबसे तेज Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। वहीं इस फोन के साथ क्वॉड एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले और 5000 एमएएच की बैटरी का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 12 जीबी तक LPDDR5x रैम के साथ 512 जीबी तक की UFS 4.0 स्टोरेज सपोर्ट मिलेगा। iQOO 11 5G में 5,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो 120 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।
Redmi Note 12 5G
रेडमी के इस 5जी फोन को 5 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के अनुसार फोन को स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। वहीं फोन के साथ सुपर एमोलेड डिस्प्ले पैनल और हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। रेडमी नोट 12 5 जी के साथ 33 वाट फास्ट चार्जिंग और 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेटअप मिलेगा। बता दें कि इस फोन हाल ही में चाइनीज मार्केट में पेश किया गया है।
रियलमी के फ्लैगशिप फोन रियलमी जीटी नियो 5 को भी जनवरी में लॉन्च किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि इस फोन के प्रो वेरियंट के साथ 240W का फास्ट चार्जर इस्तेमाल किया जाएगा। लीक्स के अनुसार, रियलमी जीटी नियो 5 को Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट और 16 जीबी की LPDDR5 RAM के साथ 256GB की UFS 3.1 स्टोरेज से लैस किया जाएगा। फोन में Sony IMX890 के सेंसर वाला प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो कि OIS सपोर्ट के साथ आएगा। वहीं फोन के प्रो वेरियंट में 4,600 एमएएच की बैटरी और 240 वाट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। वहीं रियलमी जीटी नियो 5 में 5000 एमएएच की बैटरी और 150 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
Moto X40
मोटो एक्स40 को हाल ही में घरेलू मार्केट में पेश किया गया है। दावा किया जा रहा है कि इस फोन को जनवरी में ही भारत में पेश किया जाएगा। फोन के चाइनीज वेरियंट में फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ 165 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और 60 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा का सपोर्ट है। फोन के साथ 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन में 12 जीबी तक LPPDR5x रैम और 512 जीबी तक UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। मोटो एक्स40 में 4,600 एमएएच की बैटरी मिलती है, जिसके साथ है, 125 वाट वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15 वाट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
Vivo X90 Series
वीवो फोन की इस सीरीज के तहत Vivo X90, X90 Pro और X90 Pro Plus को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज को हाल ही में घरेलू मार्केट में पेश किया गया है। Vivo X90 Pro Plus को सबसे पावरफुल एंड्रॉयड प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2 से लैस किया जाएगा। फोन में 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। वहीं फोन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली शानदार एमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन के साथ 4,810mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
Daily News Report — Go to DailyNewsReport.in for breaking news, videos, and the latest top stories in world news, business, politics, health and pop culture.