नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Twitter Safety head Resigns : एलन मस्क की कंपनी ट्विटर से ट्रस्ट एंड सेफ्टी हेड Ella Irwin ने इस्तीफा दे दिया है. इस बात की जानकरी खुद Ella Irwin ने रायटर्स को दी है। Ella Irwin ने ट्विटर जून 2022 में ज्वाइन किया था और उन्हें नवंबर से ट्विटर ट्रस्ट एंड सेफ्टी टीम का हेड बनाया गया था जब Yoel Roth ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था।
यह भी पढ़ें : WhatsApp New Feature : अब 24 घंटे के बाद भी देख सकेंगे वॉट्सऐप स्टेट्स, ऐसे करेगा काम
Twitter Safety head Resigns : Ella Irwin प्लेटफार्म पर कंटेंट मॉडरेशन से जुड़े काम को लीड करती थी और उन्हीं की देख-देख में प्लेटफार्म पर कंटेंट को मोडिफाई या हटाया जाता था। एलन मस्क ने सीईओ पद की कमान फॉर्मर NBC यूनिवर्सल एडवरटाइजिंग चीफ लिंडा याकारिनो के हाथ में सौंपी है जो लम्बे समय से NBC के साथ जुडी हुई थी।