
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Top 10 ChatGPT Prompts : आज के डिजिटल दौर में ChatGPT सिर्फ सवालों के जवाब देने तक सीमित नहीं है, बल्कि सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो यह करियर, स्किल्स और मानसिक विकास में भी बड़ी भूमिका निभा सकता है। यहां हम आपको ऐसे 10 खास ChatGPT प्रॉम्प्ट बता रहे हैं, जो वाकई आपकी ग्रोथ में मदद कर सकते हैं।
1. करियर को लेकर साफ दिशा
अगर आप अपने करियर को लेकर कंफ्यूज हैं, तो यह प्रॉम्प्ट आपकी ताकत और भविष्य की जरूरतों के हिसाब से सही रास्ता दिखा सकता है।
“मेरे बैकग्राउंड के आधार पर ऐसे 3 करियर ऑप्शन बताएं जो मेरी स्ट्रेंथ और फ्यूचर मार्केट डिमांड से मेल खाते हों।”
2. रिज्यूमे को बनाएं असरदार
रिज्यूमे अगर दमदार होगा, तभी इंटरव्यू का मौका मिलेगा।
“मेरे इस रिज्यूमे को इस तरह री-राइट करें कि अचीवमेंट्स उभरकर आएं, ATS कीवर्ड्स हों और भाषा आत्मविश्वासी लगे।”
3. 30 दिन का स्मार्ट लर्निंग प्लान
नई स्किल सीखनी है, लेकिन समझ नहीं आ रहा कहां से शुरू करें?
“[टॉपिक] के लिए 30 दिन का लर्निंग रोडमैप बनाएं, जिसमें रोज के टास्क, वीडियो और प्रैक्टिकल वर्क शामिल हों।”
4. किसी भी स्किल में जल्दी मास्टरी
“[स्किल] को 5 प्रैक्टिकल लेवल में बांटें और बताएं कि हर लेवल पर क्या सीखना और करना चाहिए।”
5. 1 घंटे को बनाएं प्रोडक्टिव
“मेरे पास रोज 1 घंटा है। मैं [एरिया] में अपस्किल करना चाहता हूं। ऐसा डेली रूटीन बताएं जिससे सच में प्रोग्रेस हो।”
6. बिना ज्यादा खर्च तनाव कम करें
“ऐसे 5 साइंस-बेस्ड तरीके बताएं जिनसे बिना लंबी मेडिटेशन या महंगी थेरेपी के तनाव कम किया जा सके।”
7. जब मन अटका हुआ लगे
“माइंडसेट कोच की तरह व्यवहार करें। मैं [एरिया] में फंसा हुआ महसूस कर रहा हूं। फोकस वापस लाने के लिए आसान और एक्शन योग्य स्टेप्स दें।”
8. पहले फ्रीलांस क्लाइंट कैसे मिलें
“[स्किल] में बिना पेड ऐड्स या कोल्ड डीएम के पहले 3 क्लाइंट कैसे मिल सकते हैं? साफ और प्रैक्टिकल तरीके बताएं।”
9. LinkedIn प्रोफाइल को बनाएं आकर्षक
“मेरे लिए ऐसा LinkedIn हेडलाइन और बायो लिखें, जिससे साफ दिखे कि मैं [रोल] हूं और लोग कनेक्ट करना चाहें।”
10. रोज की आदतें जो करियर बदल दें
“ऐसी 3 आसान लेकिन पावरफुल डेली हैबिट्स सुझाएं, जो करियर और माइंडसेट दोनों को बेहतर बनाएं।”
अगर आप ChatGPT का सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं, तो ये प्रॉम्प्ट न सिर्फ आपकी सोच बदल सकते हैं, बल्कि करियर और पर्सनल ग्रोथ में भी बड़ा बदलाव ला सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











