नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): WhatsApp के विकल्प के रूप में भारत सरकार का Sandes App आ गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह ऐप बनकर तैयार हो चुका है और इसका कुछ सीमित संख्या के यूजर्स या कुछ सरकारी अधिकारी इस्तेमाल कर रहे हैं।
आपको बताते चलें कि साल 2020 में भारत सरकार ने व्हाट्सएप (WhatsApp) का विकल्प तैयार करने के संकेत दिए थे और अब नई रिपोर्ट के मुताबिक, यह ऐप बनकर तैयार हो चुका है और यह अभी टेस्टिंग स्टेज में है। टेस्टिंग के इस स्टेज में यह कुछ सरकारी अधिकारियों को परीक्षण के लिए मिला है।
Sandes के फीचर्स
रिपोर्ट में बताया गया है कि ये संदेस ऐप (Sandes App) एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध होगा। अन्य चैटिंग ऐप की तरह ही यह ऐप भी वॉयस कॉलिंग को सपोर्ट कर सकता है। इस Sandes App को नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर नियंत्रित करेगा, जो इलेक्ट्रोनिक एंड इनफोर्मेंशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री के तहत आता है।
Sandes पर लॉगइन और डिजाइन
Sandes App की जानकारी Gims.gov.in नामक वेबसाइट पर दी गई है, जो साइन-इन एलडीएपी, साइन-इन संदेश ओटीपी और संदेश वेब शामिल है। इस वेबसाइट पर Sandes App का लोगो है। इसमें अशोक चक्रम देखा जा सकता है। इसमें तीन लेयर्स हैं और तीनों मिलकर एक तिरंगा बनाते हैं और बीच में अशोक चक्र दिखाया है। बीच वाला ग्रीन लोगों व्हाट्सएप के लोगों की तरह ही लगता है।
बिजनेस स्टैंडर्ड ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मंत्रालय के कुछ अधिकारी गवर्नमेंट इंस्टेंट मैसेजिंग सिस्टम (GIMS) का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन इस रिपोर्ट से यह साफ हो गया है कि इस सरकारी मैसेजिंग ऐप का नाम संदेश (Sandes) होगा। अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही इसे आम यूजर्स के लिए उतारा जाएगा। अब सब कुछ ठीक रहा तो अगले वेलेंटाइन डे (valentines day) के प्रपोज डे (Propose Day) पर इस ऐप का भी उपयोग किया जा सकेगा।