नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): Whatsapp को पछाड़ Telegram जनवरी 2021 में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाले नॉन गेमिंग ऐप में नंबर वन बन गया है। डेटा एनालिटिक्स फर्म सेंसर टावर की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2021 में टेलीग्राम दुनियाभर का मोस्ट डाउनलोडेड नॉन-गेमिंग ऐप रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि टेलीग्राम को वॉट्सऐप की नई पॉलिसी को लेकर हुए विवाद का सीधा फायदा मिला है।
Telegram को मिले कुल डाउनोड में भारत की हिस्सेदारी 24 पर्सेंट है। इस ऐप को पिछले महीने कुल 6.3 करोड़ बार डाउनोड किया गया। भारत में जनवरी में टेलीग्राम को 1.5 करोड़ नए यूजर्स मिले। पिछले साल जनवरी 2020 की तुलना में टेलीग्राम ऐप 3.8 गुना अधिक डाउनलोड किया गया है। Whatsapp को में गिरावट आने के पीछे उसकी नई प्राइवेसी पॉलिसी है। लोग Whatsapp छोड़ कर दूसरे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म जैसे Telegram और Signal पर स्विच कर रहे हैं। इसी कारण अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Telegram और Signal पर यूजर्स बढ़ रहे हैं।
इस कड़ी में टेलीग्राम के बाद टिकटॉक, सिग्नल और फेसबुक है। Whatsapp इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है। पिछली बार Whatsapp तीसरे नंबर पर था। रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2021 में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड होने वाली लिस्ट में Instagram छठे पायदान पर है, सातवें नंबर पर Zoom, आठवें पायदान पर MX Taka Tak, नौवें नंबर पर Snapchat और 10वें पायदान पर Messenger ने अपनी जगह बनाई है।
भारत के बाद सबसे ज्यादा इंडोनेशिया में यूजर्स ने Telegram डाउनलोड किया है। दूसरे नंबर पर रहने वाले टिकटॉक ऐप को जनवरी में 6.2 करोड़ डाउनलोड मिले हैं। इन डाउनलोड में चीन की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 17 पर्सेंट है। याद दिला दें कि सेंसर टावर के अनुसार, दिसंबर 2020 में टिकटॉक सबसे ज्यादा बार डाउनलोड होने वाला एप्स में से था और टेलीग्राम टॉप 5 लिस्ट में शामिल नहीं था।
WhatsApp Privacy Policy विवाद के बाद से यूजर्स दूसरे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर स्विच हो रहे हैं। दुनियाभर में टेलीग्राम एप का लोगों में क्रेज बढ़ता नजर आ रहा है।