नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Samsung Galaxy Z Fold 6 : सैमसंग ने अपने नए फोल्ड और फ्लिप फोन्स को लॉन्च किया है। ये स्मार्टफोन्स भारत में भी लॉन्च हो चुके हैं, जो आकर्षक फीचर्स के साथ आते हैं। इन फोन्स के साथ कंपनी ने AI कैपेबिलिटीज को भी जोड़ा है। कंपनी ने इवेंट में गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा, गैलेक्सी वॉच 7 सीरीज, गैलेक्सी बड्स3, गैलेक्सी बड्स3 प्रो और गैलेक्सी रिंग को लॉन्च किया है। सैमसंग के नए फोल्ड और फ्लिप फोन्स में AI फीचर्स की भरमार है। कंपनी ने इन्हें गैलेक्सी AI के साथ लॉन्च किया है। इसमें गूगल जेमिनी के साथ सर्किल टू सर्च और दूसरे AI फीचर्स मिलते हैं।
Samsung Galaxy Z Fold 6 की बिक्री नेवी, पिंक और सिल्वर शैडो में जबकि Galaxy Z Flip 6 की बिक्री ब्लू, मिंट, सिल्वर शैडो और येल्लो कलर में होगी। फोन के लिए प्री-बुकिंग हो रही है। दोनों फोन की बिक्री 24 जुलाई से शुरू होगी। Galaxy Z Flip 6 के 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेजी की कीमत 1,09,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,21,999 रुपये है। Galaxy Z Fold 6 के 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,64,999 रुपये, 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,76,999 रुपये और 1 टीबी स्टोरेज (सिल्वर शैडो) की कीमत 2,00,999 रुपये है। सैमसंग के फोन में 7.6-inch का Dynamic AMOLED डिस्प्ले मेन स्क्रीन पर मिलता है। वहीं कवर स्क्रीन 6.3-inch के Dynamic AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है। दोनों ही स्क्रीन 120Hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती हैं। कवर स्क्रीन पर 10MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन को पावर देने के लिए 4400mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------