
गैजेट्स (वीकैंड रिपोर्ट) Renewed iPhone 13: पुराने स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी ControlZ ने पहले Renewed iPhone 12 बेचा था, अब उसने भारत में Renewed iPhone 13 को 40,000 रुपये से कम में लॉन्च करने का ऐलान किया है। ये iPhone 13 कई स्टोरेज ऑप्शन और कलर्स में आएगा। आइए देखें इस Renewed iPhone 13 की कीमत, ऑफर और अन्य चीजें।
अगर आपको अभी ही फोन खरीदना है, तो आप रीफर्बिश्ड iPhone 13 ले सकते हैं। रीफर्बिश्ड iPhone 13 के साथ आपको 18 महीने की वारंटी (Apple से नहीं) मिलेगी, साथ ही बॉक्स में चार्जर और केबल भी आएंगे (हालांकि ये बॉक्स असली नहीं होगा) अगर आप iPhone फैन हैं और कीमत ज्यादा लगती है तो रीफर्बिश्ड iPhone 13 अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

अगर आपके पास One card है तो आप इस फोन पर 5% की सीधी छूट पा सकते हैं। साथ ही Mobikwik से पेमेंट करने पर आपको 10% तक का कैशबैक भी मिल सकता है. ये Renewed iPhone 13 आपको ControlZ की 18 महीने की वारंटी के साथ मिलेगा और इसकी बैटरी भी 100% हेल्थ वाली होगी। नए प्रीमियम रेन्यूअड iPhone 13 को आप चार रंगों में खरीद सकते हैं – लाल, नीला, मिडनाइट और स्टारलाइट. ये फोन आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
ये iPhone 13 दो साल पुराना मॉडल है, जिसे 2021 में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। अगर आप Apple इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो नया iPhone 13 (रीफर्बिश्ड नहीं) लेना बेहतर होगा। नया iPhone 13 (128GB) अभी अमेजन पर 48,999 रुपये में मिल रहा है। भले ही ये रीफर्बिश्ड फोन से 10,000 रुपये महंगा है, पर इसमें आपको Apple की सीधी वारंटी मिलेगी। अगर आपका बजट कम है, तो आप अमेजन और फ्लिपकार्ट की सेल का इंतजार कर सकते हैं, जहां iPhone 13 की कीमत और कम हो सकती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











