
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Redmi Note 15 5G Price : चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने साल 2026 की शुरुआत अपने सब-ब्रांड Redmi के दो नए दमदार प्रोडक्ट्स के साथ की है। कंपनी ने मंगलवार, 6 जनवरी 2026 को भारत में Redmi Note 15 5G स्मार्टफोन और Redmi Pad 2 Pro 5G टैबलेट लॉन्च किए। बढ़ती मेमोरी लागत के चलते इस बार Redmi Note सीरीज की कीमतों में हल्का इजाफा देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें : Motorola Edge 60 Pro पर भारी डिस्काउंट : ₹9,500 तक की बचत, अब ₹29,999 में खरीदने का मौका
Redmi Note 15 5G: प्रीमियम डिस्प्ले और पावरफुल कैमरा

Redmi Note 15 5G में 6.77 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। फोन IP66 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित रहता है।
स्मार्टफोन में 5,520mAh की बैटरी दी गई है और बॉक्स में 45W का फास्ट चार्जर भी मिलता है। यह डिवाइस Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। फोन Android 15 आधारित HyperOS 2 पर चलता है।
यह भी पढ़ें : नए साल की शुरुआत में स्मार्टफोन बाजार में धमाका: जनवरी में लॉन्च होंगे ये दमदार फोन, देखें लिस्ट
कैमरा सेक्शन की बात करें तो इसमें 108MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Redmi Note 15 5G की शुरुआती कीमत ₹19,999 रखी गई है और इसकी बिक्री 9 जनवरी से शुरू होगी।
Redmi Pad 2 Pro 5G: बड़ी स्क्रीन और AI फीचर्स

Redmi Pad 2 Pro 5G में 12.1 इंच का 2.5K डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, Dolby Vision और 600 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। टैबलेट में 12,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W चार्जिंग और 27W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह टैबलेट Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें Gemini AI और ‘Circle to Search’ जैसे जनरेटिव AI फीचर्स भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : 2026 में स्मार्टफोन होंगे महंगे, Xiaomi और Realme समेत कई ब्रांड्स ने बढ़ाई कीमतें
Redmi Pad 2 Pro 5G की कीमत ₹22,999 से शुरू होती है और इसकी बिक्री 12 जनवरी से Flipkart, Amazon, Mi स्टोर्स और रिटेल आउटलेट्स पर होगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





