
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) – महिंद्रा ने BE 6 का Formula E Edition भारत में लॉन्च कर दिया है। यह नया इलेक्ट्रिक मॉडल हल्के कॉस्मेटिक बदलावों के साथ स्टैंडर्ड वेरिएंट से थोड़ा अलग नजर आता है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट—FE2 और FE3—में बाजार में उतारा है। FE2 की कीमत 23.69 लाख रुपये, जबकि FE3 की कीमत 24.49 लाख रुपये रखी गई है। इसकी बुकिंग 14 जनवरी 2026 से शुरू होगी और डिलीवरी 14 फरवरी 2026 से शुरू की जाएगी।

कैसा है Mahindra BE 6 का नया लुक?
नए Formula E Edition को अधिक स्पोर्टी और आकर्षक स्टाइल में पेश किया गया है। इसके फ्रंट और रियर बंपर्स को पहले से अधिक एग्रेसिव डिजाइन दिया गया है। साथ ही नए ग्राफिक्स और डेकल्स जोड़े गए हैं। यह मॉडल चार कलर ऑप्शन Tango Red, Stealth Black, Firestorm Orange और Everest White में उपलब्ध है, जो इसके स्टैंडर्ड मॉडल में भी मिलते हैं।
कार की रूफ और बोनट Formula E से प्रेरित हैं। इनमें 12-स्ट्रिप ग्राफिक दिया गया है, जो महिंद्रा टीम के ईवी रेसिंग चैंपियनशिप में 12 साल पूरे होने का प्रतीक है। FE2 वेरिएंट में स्टैंडर्ड मॉडल के समान 19-इंच व्हील्स मिलते हैं, जबकि FE3 में बड़े 20-इंच अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।

पीछे की ओर भी यह स्पेशल एडिशन कुछ बदलावों के साथ आता है Formula E की विशेष बैजिंग और बदली हुई LED लाइट सिग्नेचर इसे स्टैंडर्ड EV से अलग पहचान देती है। कुल मिलाकर, Mahindra BE 6 का यह नया Formula E Edition पहले से ज्यादा स्पोर्टी और स्टाइलिश रूप में पेश किया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











