Electronic Vehicles(वीकैंड रिपोर्ट) : पर्यावरण को बचाने के लिए सभी देश इलेक्ट्रिक की तरफ झुक रहें हैं । ताकि देश को प्रदूषण से बचाया जा सके। IEA इंटरनेशनल इलेक्ट्रिक एजेंसी के मुताबिक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की बिक्री के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। 2023 में भारत में 9 लाख 11 हज़ार इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स बिके। पहले नंबर पर चीन है, जहां 59 लाख टू-व्हीलर्स की बिक्री हुई।
2023 भारत में 17 लाख EV बिके ,2023 1.4 लाख इलेक्ट्रिक कारें बिकीं, बीते 2 साल में बिकने वाला हर दूसरा 3-व्हीलर इलेक्ट्रिक बैटरी के दाम घटने से इलेट्रिक गाड़ियां सस्ती हुईं है। लीथियम 2010 में क़ीमत 1.20 लाख थी। आयन बैटरी 2024 में क़ीमत 12 हज़ार हो गई है और IEA का कहना है कि 2030 तक लीथियम आयन बैटरी 40% और सस्ती होगी।
इसके साथ ही बता दें कि पुणे आधारित Northway Motors वाहनों के ICE वर्जन को इलेक्ट्रिक में बदलने का काम करती है। कंपनी की खासियत वाहनों के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट बनाना है। इन किट को कोई भी अपने कंपेटिबल मॉडल में फिट करवा सकता है। कंपनी अभी तक Mahindra e2O और Maruti Suzuki Dzire कार की इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट बना चुकी है और अब कंपनी Maruti Suzuki Ignis कार को इलेक्ट्रिक में बदला है। किट को बाकायदा टेस्ट रन से गुजारा गया है, जिसमें इसने 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार को पकड़ा है।
Northway Motors ने Maruti Suzuki Ignis के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट को तैयार किया है, जो 200 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पर आराम से पहुंच सकती है। कंपनी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें इस इलेक्ट्रिक प्रोटोटाइप को डायनेमोमीटर पर दौड़ाया गया। Ignis ने इसमें 200 किलोमीटर प्रति घंटे का रफ्तार हासिल की, जो निश्चित तौर पर ICE मॉडल की तुलना में बेहतर रिजल्ट है।
बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Ola Electric की अप्रैल में सेल्स लगभग 54 प्रतिशत बढ़ी है। पिछले महीने कंपनी ने लगभग 34,000 रजिस्ट्रेशंस दर्ज किए हैं। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के मार्केट में इसका पहला स्थान बरकरार है। ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर बढ़कर 52 प्रतिशत हो गया है।कम्पनी को सेल्स की बढ़ने की उम्मीद है। क्योंकि लोग भी अब इलेट्रॉनिक गैजेट्स को खरीद रहें है। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स खरीदने में भी सस्ते हैं। लोग इसको आराम से खरीद सकते है एवं इससे प्रदूषण से भी देश को बचाया जा सकता है।