
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Honor Smartphone Launch : चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Honor ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में बड़ा कदम उठाते हुए दुनिया का पहला 10,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी ने इस नई पावरफुल सीरीज को Honor Win और Honor Win RT के नाम से लॉन्च किया है। इन फोन्स की सबसे बड़ी खासियत इनकी विशाल बैटरी है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह एक बार चार्ज करने पर कई दिनों तक आराम से चल सकती है। दमदार बैटरी के साथ बेहतर परफॉर्मेंस के लिए दोनों स्मार्टफोन्स में स्नैपड्रैगन का फ्लैगशिप प्रोसेसर दिया गया है।
Honor ने इस सीरीज को सिर्फ बैटरी ही नहीं, बल्कि स्पीड और स्टोरेज के मामले में भी काफी ताकतवर बनाया है। स्मार्टफोन्स में 16GB तक रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया गया है, जो गेमिंग और हेवी मल्टीटास्किंग यूजर्स को खासा आकर्षित कर सकता है। डिजाइन की बात करें तो फोन को प्रीमियम लुक दिया गया है और यह ब्लैक, ब्लू और व्हाइट जैसे आकर्षक रंगों में उपलब्ध हैं।
Honor Smartphone Launch : कीमत की बात करें तो Honor Win को चीन में 3,999 युआन (लगभग 51,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट (16GB रैम + 1TB स्टोरेज) की कीमत 5,299 युआन (करीब 60,000 रुपये) रखी गई है। दूसरी ओर, थोड़ा सस्ता विकल्प Honor Win RT 2,699 युआन (लगभग 33,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 3,999 युआन (करीब 51,000 रुपये) में मिलेगा। फिलहाल इन स्मार्टफोन्स को चीन में लॉन्च किया गया है। भारत समेत अन्य बाजारों में इनकी उपलब्धता को लेकर कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











