टेक्नोलॉजी डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Gaming On Smartphone : आप किसी भी समय ओर कहीं भी अपने स्मार्टफोन पर बड़ी आसानी से गेम खेल सकते हैं। जैसे कि हर चीज के फायदे ओर नुकसान दोनो होते हैं, उसी तरह जब आप साधारण फोन का इस्तेमाल गेमिंग के लिए करते हैं तो उसमें कई तरह की दिक्कत आती हैं। मोबाइल का हैंग होना, टच स्क्रीन का स्मूद काम ना करना, फोन जल्दी गर्म हो जाना जैसी कई दिक्कतें इसमें शामिल हैं। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको इन समस्याओं से छुटकारा दिलाएंगी।
Gaming On Smartphone : इंस्टॉल करें ये ऐप्स
नोक्स क्लीनर (Knox Cleaner)
ये ऐप जंक क्लीनर, मेमरी क्लीनर, ऐड क्लीनर जैसे टूल्स की बदौलत गेमिंग इक्स्पिरीयन्स को स्मूद बनाता है। इसे पांच करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।
गेम बूस्टर (Game Booster)
यह ऐप स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को बस एक टैप में बूस्ट करता है। गेमिंग को बेहतर बनाने के लिए रैम (RAM) और सीपीयू(CPU) क्लीनअप पर फोकस करता है।
यह भी पढ़ें : WiFi Tricks : WiFi कनेक्ट होने के बाद भी आ रही परेशानी तो करें ये काम
डॉक्टर बूस्टर (Doctor Booster)
इस ऐप का डायरेक्ट बूस्ट और स्मार्ट बूस्टर फीचर फोन की गेमिंग परफॉर्मेंस को बूस्ट करता है। इसे एक करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।
डीयू स्पीड बूस्टर (DU Speed Booster)
इस ऐप की मदद से से फोन का रैम क्लीन होता है। साथ ही ये बैक्ग्राउंड प्रॉसेस को किल करके बैटरी भी बचाता है।
अविरा ऑप्टिमाइजर (Avira Optimizer)
सिक्यरिटी सॉफ्टवेयर में ये बड़ा नाम है। ये फोन क्लीनअप के साथ अपने इंटेलिजेन्स बूस्टिंग फीचर के जरिए आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है।