
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- ChatGPT Prompt Tricks : ChatGPT से तेज़, साफ़ और ज्यादा समझदार जवाब पाने के लिए सिर्फ “Fix my grammar” कहना काफी नहीं है। सही प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करने से रिज़ल्ट पूरी तरह बदल सकता है। यहां हम आपको ChatGPT के ऐसे खास कमांड्स बता रहे हैं, जिनसे आपकी राइटिंग और सोच दोनों का लेवल अप हो जाएगा।
ChatGPT Prompt Tricks : बेसिक लेकिन पावरफुल शॉर्टकट्स
ELI5 (Explain Like I’m 5)
किसी भी मुश्किल विषय को बेहद आसान भाषा में समझाने के लिए।
उदाहरण: ELI5: ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी
TL;DR
लंबे कंटेंट का छोटा और सारगर्भित सार।
उदाहरण: TL;DR: पूरा टेक्स्ट पेस्ट करें
STEP-BY-STEP
किसी भी काम को आसान स्टेप्स में समझाने के लिए।
CHECKLIST
किसी टास्क की पूरी एक्शन लिस्ट बनाने के लिए।
EXEC SUMMARY
रिपोर्ट या आर्टिकल का हाई-लेवल सार।
OUTLINE / FRAMEWORK
किसी टॉपिक की स्ट्रक्चर और प्लानिंग तैयार करने के लिए।
टोन और स्टाइल बदलने वाले कमांड्स
HUMANIZE – टेक्स्ट को नेचुरल और इंसानी टोन में लिखने के लिए
SIMPLIFY – भाषा को और आसान बनाने के लिए
AMPLIFY – कंटेंट को ज्यादा प्रभावशाली बनाने के लिए
TONE: Friendly/Formal – मनचाही टोन सेट करने के लिए
AUDIENCE: Students/Professionals – खास ऑडियंस के लिए कंटेंट
रोल और एक्सपर्ट मोड
ACT AS: Expert/Journalist/Lawyer
AI को किसी प्रोफेशनल रोल में डालने के लिए
EXPERT MODE
गहराई से विश्लेषण और एडवांस जानकारी के लिए
DEVIL’S ADVOCATE
किसी भी मुद्दे पर विरोधी नजरिया समझने के लिए
एनालिसिस और स्ट्रक्चर टूल्स
SWOT Analysis
COMPARE
RISK MATRIX
ROOT CAUSE
IMPACT ANALYSIS
ये सभी टूल्स बिज़नेस, पॉलिसी और प्लानिंग से जुड़े कंटेंट के लिए बेहद उपयोगी हैं।
आउटपुट फॉर्मेट कंट्रोल
FORMAT AS: Table/List
REWRITE AS: News/Blog/Formal
TEMPLATE – बार-बार इस्तेमाल होने वाले फॉर्मेट बनाने के लिए
क्वालिटी कंट्रोल और फैक्ट चेक
FACT-CHECK – जानकारी की सच्चाई जांचने के लिए
EVAL-SELF – AI से खुद की राइटिंग रिव्यू करवाने के लिए
GUARDRAIL – जवाब को सीमाओं में रखने के लिए
प्रो टिप्स
एक से ज्यादा कमांड साथ में इस्तेमाल करें
पहले कॉन्टेक्स्ट दें, फिर आउटपुट फॉर्मेट बताएं
सही प्रॉम्प्ट = शानदार रिज़ल्ट
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











