
जालंधर (वंदना वर्मा)- AI Technology News : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और टेक्नोलॉजी की दुनिया में इस हफ्ते कई बड़े ऐलान हुए हैं, जो आने वाले समय में डिजिटल कामकाज और करियर को पूरी तरह बदल सकते हैं। Google, NVIDIA, Microsoft और LinkedIn जैसी दिग्गज कंपनियों ने अपने-अपने AI टूल्स में जबरदस्त अपडेट पेश किए हैं।
Google Gemini का बड़ा अपडेट
Google ने अपने AI टूल Gemini की कोड जनरेशन क्षमता को और मजबूत कर दिया है। अब यह Kotlin, Rust और Go जैसी प्रोग्रामिंग भाषाओं को भी सपोर्ट करेगा। इससे Gemini सीधे तौर पर GitHub Copilot को टक्कर देने के लिए तैयार हो गया है।
NVIDIA का AI वीडियो सुपर-रिज़ॉल्यूशन टूल
NVIDIA ने एक नया AI टूल लॉन्च किया है, जो रियल टाइम में वीडियो की क्वालिटी को बेहतर बनाता है। यह टूल ब्राउज़र और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर भी काम करेगा, जिससे गेमर्स और स्ट्रीमर्स को हाई-क्लैरिटी वीडियो का अनुभव मिलेगा।
AI Technology News : Microsoft OneNote में Copilot की एंट्री
Microsoft ने OneNote में Copilot को आधिकारिक रूप से इंटीग्रेट कर दिया है। अब यूजर्स अपने नोट्स को समरी में बदल सकते हैं, कंटेंट री-राइट कर सकते हैं और टू-डू लिस्ट भी बना सकते हैं – वो भी सिर्फ साधारण कमांड देकर।
LinkedIn का AI करियर कोच
LinkedIn ने AI-पावर्ड Career Coach का बीटा वर्जन लॉन्च किया है। यह यूजर्स को पर्सनलाइज्ड जॉब सजेशन, रिज़्यूमे फीडबैक और स्किल डेवलपमेंट पाथ देगा।
यूरोप में AI कानून की तैयारी
यूरोपीय यूनियन ने पुष्टि की है कि अप्रैल तक AI एक्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसमें हाई-रिस्क AI सिस्टम्स को रेगुलेट करने, पारदर्शिता लागू करने और कंपनियों से ट्रेनिंग डेटा का स्रोत बताने जैसे नियम शामिल होंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





