नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Wrestlers Protest : भारतीय कुश्ती फेडरेशन (WFI) के अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह अब फेडरेशन का कामकाज नहीं देखेंगे। इसी फैसले के साथ पहलवानों का तीन दिन से जारी धरना देर रात 1 बजे खत्म हो गया। यह फैसला खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और पहलवानों के बीच 7 घंटे चली मीटिंग के बाद लिया गया। अनुराग ठाकुर ने बताया एक जांच समिति का गठन किया जाएगा। यह 4 हफ्ते में अपनी रिपोर्ट देगी। इसके सदस्यों की घोषणा शनिवार को होगी।
यह भी पढ़ें : CRPF Head Constable Recruitment : युवाओं के लिए अच्छी खबर, CRPF हेड कांस्टेबल भर्ती की आयु सीमा में मिलेगी 3 साल की छूट
Wrestlers Protest : अनुराग ठाकुर ने बताया कि जांच पूरी होने तक बृजभूषण सिंह फेडरेशन का काम नहीं देखेंगे। यह समिति ही WFI के कामकाज पर नजर रखेगी। बृजभूषण ने जांच में सहयोग करने का आश्वासन दिया है। उधर, पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा, ‘केंद्रीय खेल मंत्री ने हमारी मांगों को सुना और उचित जांच का आश्वासन दिया। मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। हमें उम्मीद है कि निष्पक्ष जांच होगी, इसलिए हम धरना खत्म कर रहे हैं।’