अहमदाबाद (वीकैंड रिपोर्ट) : World Cup 2023 : विश्व कप के सबसे अहम मुकाबलों में से एक भारत-पाकिस्तान का मैच 14 अक्तूबर को अहमदाबाद होना तय हो गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसे लेकर आईसीसी और बीसीसीआई से सहमति जता दी है। गौरतलब है कि पहले दोनों टीमों के बीच यह मैच 15 अक्तूबर को होना था।
यह भी पढ़ें : Sushil Rinku Demanded to Name Adampur Airport : रिंकू ने आदमपुर हवाई अड्डे का नाम श्री गुरु रविदास जी के नाम पर रखने की मांग रखी
World Cup 2023 : हालांकि, नवरात्रि का पहला दिन होने की वजह से मैच की तारीख एक दिन पहले कर दी गई थी। दूसरी तरफ पाकिस्तान के एक और मैच की तारीख में बदलाव किया गया है। पाकिस्तानी टीम हैदराबाद में 12 अक्तूबर की जगह 10 अक्तूबर को श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी। बताया गया है कि यह फैसला टीम इंडिया के खिलाफ होने वाले मैच से पहले तीन दिन का अंतराल सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।