
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने 339 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 9 गेंद पहले ही 5 विकेट से जीत हासिल कर ली। इसी के साथ भारतीय टीम अब इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में उतरने वाली है।
सूर्यकुमार यादव ने लिखा- क्या शानदार टीम है। ऐसे ही फाइनल भी जीतो. मेरी शुभकामनाएं। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए भारत के सामने 339 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम ने बड़ी आसानी से 48.3 ओवर में 5 विकेट खोकर चेज कर लिया। भारत के इस ऐतिहासिक और रिकॉर्डतोड़ रनचेज में जेमिमा रॉड्रिग्ज की भूमिका सबसे अहम रही, जिन्होंने 134 गेंदों पर 127 रन की नाबाद पारी खेली।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











