मेलबर्न (वीकैंड रिपोर्ट) : Aaron Finch Retirement : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। फिंच के इस फैसले से उनके फैंस निराश हैं। संन्यास का ऐलान करते हुए फिंच ने कहा- यह महसूस करते हुए कि मैं 2024 में अगले टी20 विश्व कप तक नहीं खेल पाऊंगा अब सही समय है कि मैं पद छोड़ दूं और टीम को योजना बनाने का समय दूं।
यह भी पढ़ें : Delhi Mayor Election Postponed : तीसरी बार भी दिल्ली को नहीं मिला मेयर, सुप्रीम कोर्ट जाएगी AAP
उन्होंने अपनी फैमिली और फैंस के बारे में कहा- मैं अपने परिवार, विशेष रूप से मेरी पत्नी एमी, मेरी टीम के साथियों, क्रिकेट विक्टोरिया, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स असोसिएशन को धन्यवाद देना चाहता हूं। जिन्होंने मुझे उस खेल को खेलने की अनुमति दी जो मुझे पसंद है। मैं उन सभी प्रशंसकों को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरे पूरे अंतरराष्ट्रीय करियर में मेरा समर्थन किया।
Aaron Finch Retirement : फिंच ऑस्ट्रेलिया को पहला ICC मेन्स T20 विश्व कप खिताब दिलाने वाले कप्तान हैं। उन्होंने पिछले साल सितंबर में वनडे से संन्यास लिया था। फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 12 साल क्रिकेट खेला और इस दौरान सीमित ओवरों के प्रारूप में सबसे अधिक रन बनाने वालों में शुमार हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए फिंच ने पांच टेस्ट, 146 वनडे और 103 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने 76 टी20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी है और वह ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई हैं।