
गुवाहाटी (वीकैंड रिपोर्ट)- Test Cricket : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन जारी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बड़ी हार का सामना करना पड़ा। भारत को घरेलू जमीन पर 0-2 से क्लीन स्वीप की शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। भारत 408 रनों से दूसरा टेस्ट हारा है। इसके साथ ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से क्लीन स्वीप के साथ साउथ अफ्रीका ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली।
साउथ अफ्रीका ने भारत का सबसे बड़ा गुरूर तोड़ते हुए वहीं कारनामा किया जो उन्होंने 25 साल पहले किया था। बता दें कि साउथ अफ्रीका पहली ऐसी टीम बन गई है, जिन्होंने दो बार भारत को घर में क्लीन स्वीप किया है। इससे पहले 1999-2000 में साउथ अफ्रीका ने भारत को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











