
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Sports News : आईपीएल 2025 सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स पर एक बड़ी आफत टूट गई है। टीम के कप्तान संजू सैमसन अपनी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं. इसके चलते सैमसन टीम के शुरुआती मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। सैमसन को अभी तक बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस की मेडिकल टीम की ओर से फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिला है।
राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कंफर्म कर दिया है कि संजू सैमसन शुरुआती 3 मुकाबलों में कप्तानी करते नहीं नजर आएंगे। संजू 22 साल के युवा रियान पराग की कप्तानी में खेलेंगे। रियान पराग ने पिछले सीजन में अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से खूब नाम कमाया। अब उन्हें टीम की कमान सौंप दी गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




