मेलबर्न (वीकैंड रिपोर्ट)- Sports News : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। आज मैच का पहला दिन है और पहले ही दिन विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच लड़ाई देखने के मिली। कोहली को बीच पिच पर सैम कोंस्टास को कंधा मारते हुए देखा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं अब इस मामले में आईसीसी की एंट्री हो गई है। अब इस पूरे मामले के वीडियो को देखकर आईसीसी आगे कोई फैसला लेगी।
ऑस्ट्रेलिया की पारी के 10वें ओवर के बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर माहौल गरम हो गया। सैम कोनस्टाट और विराट कोहली के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। पिच के बीच में कोहली और कोनस्टाट का कंधा टकरा गया था। इसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों के बीच बहस शुरू हो गई। मामले को शांत करवाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के साथ ही अंपयार को बीच में आना पड़ा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------