
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Sports News : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी ने झटका दिया है। झटका यह है कि एशिया कप से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की पीसीबी की मांग को खारिज कर दिया है। दरअसल भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान को अपना अगला मैच यूएई से खेलना है। पीसीबी ने ये धमकी दी है कि अगर मैच रेफरी को नहीं हटाया जाता है तो फिर पाकिस्तान यूएई के खिलाफ मैच को नहीं खेलेगी।
हालांकि, पीसीबी की मांग को लेकर खारिज करने को लेकर आईसीसी की तरफ आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन ये तय है कि पीसीबी की मांग को नहीं माना जाएगा। पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने एक्स पर पोस्ट किया था कि वे आईसीसी से इस मामले की शिकायत करने जा रहे हैं। हालांकि, बाद में इस पोस्ट को उन्होंने डिलीट भी कर दिया। मोहसिन नकवी का आरोप था कि मैच रेफरी एंडी पायक्राफ्ट ने दोनों कप्तानों को टॉस के दौरान हाथ नहीं मिलाने के लिए कहा था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











