
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Sports News : आईपीएल के इस संस्करण में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के सफर का कल अंत हो गया। चेन्नई के खिलाफ मैच में कल वैभव ने महेंद्र सिंह धोनी के पैर छुए। धोनी हालांकि उन्हें रोकते नजर आए। वैभव आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपने पहले ही सीजन में काफी सुर्खियां बटोरी।
Sports News : दरअसल अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में जब सीएसके और राजस्थान का मैच खत्म हुआ तो दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से मिल रहे थे। इस दौरान जैसे ही वैभव सूर्यवंशी धोनी के पास गए तो उन्होंने उनसे हाथ नहीं मिलाया, बल्कि पहले पैर छुआ। वैभव के इस सम्मान को देखकर धोनी ने भी बड़ा दिल दिखाया और उनकी पीठ थप-थपाई। वैभव ने जिस तरह से धोनी को सम्मान दिया उसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











