नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Sports News : BCCI ने कड़ा एक्शन लेते हुए टीम इंडिया के सहयोगी स्टाफ में बड़ा बदलाव किया है। BCCI ने 4 कर्मचारियों को भारतीय टीम से हटा दिया है, जिनमें असिस्टेंट कोच, फील्डिंग कोच, स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच और एक मसाजर शामिल हैं।
Sports News : सबसे बड़ी बात यह है कि इनमें हेड कोच गौतम गंभीर के खास अभिषेक नायर की भी छुट्टी हो गई है। अभिषेक नायर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के दिनों से गौतम गंभीर के साथ जुड़े हुए थे, जब गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने तो अभिषेक नायर को भी सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया गया था। आपको बता दें कि बीजीटी सीरीज हारने के बाद बीसीसीआई ने रिव्यू मीटिंग की थी, इसमें टीम प्रबंधन के एक सदस्य ने शिकायत की थी कि ड्रेसिंग रूम की खबरें बाहर जा रही है।
Sports News : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारतीय टीम 1-3 से हारी थी, इस सीरीज में अश्विन ने अचानक सन्यास ले लिया था। रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर कर लिया था, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि टीम के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. भारतीय ड्रेसिंग रूम की खबरें भी बाहर आई, जिससे मामला और गर्माता गया। एक सदस्य ने इसकी शिकायत बीसीसीआई से भी की थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------