नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): Sports News : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने पहलवान बजरंग पुनिया को चार साल के लिए निलंबित कर दिया है। पुनिया ने 10 मार्च को राष्ट्रीय टीम के चयन ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट के लिए अपना नमूना देने से इनकार कर दिया था, जिसके कारण उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके बाद विश्व कुश्ती संगठन ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई की।
पुनिया ने निलंबन के खिलाफ अपील की, जिसके बाद इसे 31 मई तक के लिए रद्द कर दिया गया। इसके बाद नाडा ने 23 जून को पुनिया को नोटिस जारी किया। पुनिया ने 11 जुलाई को फैसले को चुनौती दी, जिसके बाद 20 सितंबर और 4 अक्टूबर को सुनवाई हुई। अब नाडा डोपिंग पैनल ने अपने आदेश में उनका चार साल का निलंबन जारी रखा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------