
दुबई (उत्तम हिन्दू न्यूज) – Shubman Gill Record : भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत शतक के साथ की है। इस मुकाबले में शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली और टीम इंडिया को जीत तक पहुंचाया। उनकी ये पारी रन चेज के दौरान आई है। शुभमन गिल भारत के लिए सबसे कम पारियों में 8 वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं और शिखर धवन का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। उन्होंने 51 पारियों में ही 8 वनडे शतक जड़े हैं। जबकि धवन ने 8 शतक 57 वनडे पारियों में लगाए थे। विराट कोहली ने 8 वनडे शतक 68 पारियों में लगाए थे। शुभमन गिल भारत ही नहीं चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज भी बन गए हैं। प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ गिल के अलावा जो रूट, रोहित शर्मा, उपुल थरंगा और क्रिस गेल ने शतक जड़ा है।
भारत के लिए सबसे कम पारियों में आठ वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज:
शुभमन गिल- 51 पारी
शिखर धवन- 57 पारी
विराट कोहली- 68 पारी
गौतम गंभीर- 98 पारी
सचिन तेंदुलकर- 111 पारी
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




