मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Rishabh Pant created history… भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने इतिहास रचते हुए टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 50 प्लस की सर्वाधिक पारी खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। मुंबई में जारी तीसरे टेस्ट मुकाबले से पूर्व वह पूर्व विकेटकीपर खिलाड़ी फारुख इंजीनियर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर स्थित थे, लेकिन वानखेड़े में अर्धशतक जमाते हुए उन्होंने फारुख को अब पीछे छोड़ दिया है। पहले स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी का नाम आता है। माही ने भारत की तरफ से टेस्ट में खेलते हुए 39 बार 50 के आंकड़े को पार किया था।
Rishabh Pant created history… इससे पहले बेंगलुरु में खेले गए दूसरे भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में ऋषभ पंत 99 रन बनाकर आउट हो गए थे। वो तब भारतीय क्रिकेट इतिहास के ऐसे केवल दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए जो महज एक रन के अंतर से शतक से चूक गए। उनसे पहले साल 2012 में एमएस धोनी 99 के स्कोर पर आउट हुए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------