मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Ravichandran Ashwin announced his retirement : दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। अश्विन कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे और वहां इसकी घोषणा की। संन्यास से पहले अश्विन ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के साथ बैठे नजर आए थे। कोहली ने उन्हें गले भी लगाया। अश्विन एडिलेड डे नाइट टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे।
अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में मौका मिला था, लेकिन उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। आगे शायद उनको मौका मिलने की उम्मीद कम है, क्योंकि ब्रिसबेन में रविंद्र जडेजा ने अच्छी बल्लेबाजी की। अश्विन के रिटायरमेंट की भनक तो उसी समय लग गई थी जब वे ड्रेसिंग रूम में इमोशनल नजर आए थे और विराट कोहली ने हग किया था, लेकिन इसका आधिकारिक ऐलान मैच के बाद किया गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------