नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Ranji trophy : रणजी ट्रॉफी में दिल्ली और रेलवे के बीच मुकाबला जारी है। मैच के दूसरे दिन दिल्ली की पहली पारी का दूसरा विकेट गिरा। इसके बाद जैसे ही विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए, पूरा स्टेडियम उनके नाम से गूंज उठा लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को देखने आए फैंस को दिल्ली के रणजी मुकाबले में निराशा हाथ लगी। रेलवे के हिमांशु सांगवान ने महज 6 रन के स्कोर पर इस धुरंधर को क्लीन बोल्ड कर स्टेडियम में सन्नाटा फैला दिया।
इससे पहले दिल्ली की टीम को यश ढुल के रूप में दूसरा झटका लगा। 32 रन बनाकर राहुल शर्मा की बॉल पर lbw होकर उनको वापस लौटना पड़ा। पैड पर बॉल लगी और गेंदबाज ने जोरदार अपील की। कुछ देर तक अंपायर ने सोचने में वक्त लिया लेकिन इसके बाद उंगली ऊपर उठा दी। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मेहमानों को उन्होंने 241 के स्कोर पर समेट दिया। नवदीप सैनी और सुमित माथुर को 3-3 सफलताएं मिली। वहीं रेलवे के लिए उपेंद्र यादव ने 95 रनों की शानदार पारी खेली। वह अपने 8वें फर्स्ट क्लास शतक से 5 रन से चूक गए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------