
एडिलेड (वीकैंड रिपोर्ट)- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे वनडे सीरीज का दूसरा मैच कल है। विराट कोहली पर्थ में तो फेल हो गए, लेकिन एडिलेड में वो एक साथ कई रिकॉर्ड बना सकते हैं। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के दूसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो होटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। मैच देखने के लिए इस प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन आवश्यक होगा।
वहीं फ्री में मैच का लाइव प्रसारण देखने के लिए फैंस डीडी स्पोर्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। 3 वनडे मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है. वो दूसरे मैच में भी जीत दर्ज करके इस सीरीज को जीतना चाहेगा, जबकि टीम इंडिया को इस सीरीज में बने रहने के लिए एडिलेड में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।इसके लिए टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











