मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)– IPL News : कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के होम ग्राउंड पर 8 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही केकेआर के सुनील नरेन ने कई रिकार्ड अपने नाम किए। सुनील नरेन ने 4 ओवर में 13 रन देते हुए 3 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने दो बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। सुनील नरेन को इस मैच में कोई बाउंड्री नहीं लगी।
वहीं यह आईपीएल में 13वां मौका था, जब नरेन ने आईपीएल मैच में अपने चार ओवरों में 15 या उससे कम रन दिए हो। इस मामले में उन्होंने राशिद खान को पीछे छोड़ा है। राशिद खान ने 12 बार ऐसा किया है जबकि जसप्रीत बुमराह, हरभजन सिंह और अमित मिश्रा ने 10 बार ऐसा किया है।
IPL News : केकेआर ने सुनील नरेन के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर सीएसके को आठ विकेट से हराया। केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और नरेन की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से सीएसके को 20 ओवर में नौ विकेट पर 103 रन पर रोक दिया। जवाब में नरेन ने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया और 18 गेंदों पर दो चौके और पांच छक्कों की मदद से 44 रन बनाए जिसकी मदद से केकेआर ने 10.1 ओवर में दो विकेट पर 107 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------